अपने यहाँ पाईनॅपल मतलब अननस तो सभी को आसानी से मिल जाता है, तो हम आपको बता दे की यह फल सिर्फ खाने में ही फायदेमंद नहीं तो इसके और भी फायदे है. ये फल आपकी सुंदरता निखारने में भी काम आ सकता है. इन नॅचरल उपायों से skin को किसी भी प्रकार का नुकसान नही होता. पाईनॅपल का ज्युस निकालकर या तो अपने फेस पॅक में मिला कर लगाइये या फिर उसके फ्लप को सीधे चेहरे पर लगाइये. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जायेंगा. आइंये हम और भी कुछ टिप्स / Skin Care Tips In Hindi जानते है पाईनॅपल के बारे में.
गोरी त्वचा पाने के जबरदस्त उपाय / Gharelu Beauty Tips
५ घरेलु ब्यूटी टिप्स हिन्दी में
5 Gharelu Beauty Tips In Hindi:-
1) ये फल आपको चेहरे के ब्लॅकहेड्स और चेहरे पर पड़े काले दाग धब्बे मिटने में मदत करता है. ये Natural रूप से चेहरे को हिल करता है.
2) मुहासों से छुटकारा पाने के लिये पाईनॅपल के रस को फेस पॅक में मिलाकर चेहरे पर लगाये. आप चाहे तो इसका फ्लप को भी चेहरे पर लगाने से मुहासों से छुटकारा मिलाता है. सुख जाने गुनगुने पानी से अच्छी तरह चेहरा धो कर साफ कर ले.
3) पाईनॅपल में ब्लीचिंग एजेंट होता है. जिसे लगाने से चेहरे की रंगत साफ होती है.
4) जिससे इम्युनिटी बढ़ती है वो विटामिन सी और Antioxident पाईनॅपल में पाया जाता है.इससे डेड skin झटती है. इसे लगाने का बेहतर तरिका है की पाईनॅपल के टुकड़े को घिस ले और उसमे निंबू का रस मिलाकर हलके हाथो से लगाये.
5) एक कटोरी में 1 टी स्पून पाईनॅपल का फ्लप और 2 टी स्पून नमक और 1 टी स्पून शहद मिलाये. ये स्क्रब ऑईली चेहरे के लिये बहोत अच्छा होता है. ऑइली चेहरे के लिये स्क्रब पाईनॅपल में काफी सारा विटामिन सी होता है. और इसे हप्ते में केवल एक बार ही लगाना चाहिये.
तो ये था दोस्तों पाईनॅपल का उपयोग जो हमारे Health के साथ-साथ Natural Beauty को निखारता है. ये नुस्के आप आजमाइये और अपने skin और चेहरे का ग्लो और बढाइये. दोस्तों कमेंट में हमें अक्सर पूछा जाता है, की चहेरे की त्वचा पर निखार कैसे लायें ? / How To Get Smooth Skin ? तो जल्द ही हम इसपर details मै एक लेख लेकर ही आयेंगे. आशा करते है आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा.
Read More Collection - Beauty Tips In Hindi
स्किन के लिये आगे और भी टिप्स जरुर पढ़े : -
- सुंदरता बढ़ाने के लिये लाभकारी केला
- बारिश में घरबैठे फेशियल
- गर्मियों में त्वचा की देखभाल करने के उपाय
- घरबैठे आयुर्वेदिक फेसपैक
अगर आपको हमारा गोरी त्वचा पाने के जबरदस्त उपाय | Gharelu Beauty Tips लेख अच्छा लगा तो जरुर हमें कमेन्ट के माध्यम से बताएं. और facebook पर लाइक करके हमसे जुड़ें. धन्यवाद
हर कोई गोरा दिखना चाहता है उन सभी के लिए अच्छी एडवाइस दिया आपने
ReplyDeletebeautiful article
ReplyDeleteNice artical keep it up very good work.
ReplyDeleteThanks.