बूंदी रायता बनाने की विधि पता नहीं होती इस वजह से बूंदी रायता खाने के इच्छा को भुला देना पड़ता है, लेकिन दोस्तों आपकी इसी समस्या का हल लेकर हम आये है , आज हम आपके लिए बूंदी रायता बनाने की रेसिपी/ bundi raita recipe in hindi लाये है और वो भी hindi में, तो आयीए बूंदी रायता की रेसिपी पढ़कर जल्दी उसे बनाये और अपनी इच्छा पूरी करें.
बूंदी रायता (राजस्थानी रेसिपीज़) / Rajasthani Bundi Raita Recipe In Hindi
बूंदी रायता बनाने की सामग्री
Content To Prepare Boondi Raita Recipe:-
1) 3 टेबलस्पून बेसन,
2) ¼ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,
3) नमक स्वादानुसार,
4) तलने के लिए तेल.
रायता बनाने के लिए:
1) 1 कप गाढ़ा दही,
2) आधा कप पानी,
3) 1 टीस्पून हरी धनिया बारीक कटी हुई,
4) 1 टीस्पून शक्कर,
5) नमक स्वादानुसार.
बूंदी रायता बनाने की विधि
Boondi Raita Recipe In Hindi :-
एक बाउल में बेसन और पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं. एक पैन में तेल गरम करें. झारे पर चम्मच से बेसन का मिश्रण डालें, ताकि उसके छेद में से मिश्रण बूंद-बूंद झरता रहे. सुनहरा तलकर बूंदी को टिशू पेपर पर निकल लें. अब इस पर नमक व लाल मिर्च पाउडर बुरकें. ठंडा होने दें. दही में पानी, शक्कर और नमक मिला लें. इसमें बूंदी डालें और हरी धनिया से सजाकर सर्व करें.
Read More - स्वादिष्ट दहीं आलू बनाने की विधि
Read More - Recipes In Hindi
Note :- अगर आपको हमारा बूंदी रायता / Boondi Raita Recipes In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Indian Recipes और Rajasthani cuisine लायेंगे.
Please Note :- बूंदी रायता / Boondi Raita Recipe बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment