अनचाहे बालो से कैसे मुक्ती पाये ? / Face Hair Removal Tips In Hindi

*प्यूमिक टोन / Pumice Stone का उपयोग करे –
यह एक तरह का पत्थर है जो बाजार में आसानी से मिल जाता है. इसे नहाने से पहले अनचाहे बालो पर रगड़े धीरे धीरे अनचाहे बाल खतम हो जाएंगे.
*निंबु और शहद का मिश्रण –
शहद, निंबु का रस और चीनी का इन तो mix करके मिश्रण बना ले. इस मिश्रण को गरम करके हाथो पर लगायें. कॉटन की पट्टियों को इस मिश्रण पर चिपका कर निकाले. अनाचाये बाल हट जाएगे.
*निंबु का रस और चीनी इन दोनों को मिलाकर इस मिश्रण को लगाकर धीरे-धीरे हेयर ग्रोथ / Hair Growth की direction में मसाज करे. 15 मिनीट लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो ले. इस नुस्के को नियमित रूप से अपनायें तो अनचाहे बाल खतम हो जायेंगे.
*बेसन और दही लगाये –
चने की दाल का बेसन में दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को अनचाहे बालो पर लगाएं. थोड़ी देर बाद रगड़ के निकाल दे. उसके बाद पानी से चेहरा धो ले. ऐसा लगातार करने से अनचाहे बालो छुटकारा पा सकते है.
इन नुस्को को use करके निश्चित रूप से अनचाहे बालो से छुटकारा पा सकते है.
Read More Collection - Beauty Tips In Hindi
जरुर पढ़े -
- बारिश में घरबैठे फेशियल
- गोरी त्वचा पाने के जबरदस्त उपाय
- मैनीक्योर और पेडीक्योर
- सुंदरता बढ़ाने के लिये लाभकारी केला
- गर्मियों में त्वचा की देखभाल
- नारियल तेल के फायदे
- एलोवेरा के फ़ायदे
- लम्बे और घने बाल पाने के घरेलु उपाय
- नाखुन की सुंदरता बढ़ाने के उपाय
- Younge कैसे दिखे
अगर आपको हमारा Face Hair Removal Tips In Hindi लेख अच्छा लगा तो जरुर हमें कमेन्ट के माध्यम से बताएं. और Facebook पर लाइक करके हमसे जुड़ें. धन्यवाद
nice tips mam
ReplyDeletekya ye upyog upper lips per bhi ker sakte hai ? ya sirf hath ke liye hi hai
ReplyDelete