दूध की रबड़ी
रबड़ी/ Rabdi का नाम सुनते ही आ गया न मुह में पानी, शर्मायिये मत वो तो किसी के भी मुह में आता हैं, रबड़ी/ Rabdi चीज ही ऐसी है की जो भी इसका देख ले या फिर उसका नाम भी सुन ले तो मुह में पानी आ जाता है, बच्चों को तो दूध अच्छा नहीं लगता लेकिन दूध की रबड़ी खाने को तो कभी न नहीं कहते, तो आईये देखते है की ये मनपसन्द चीज कैसे बनायीं जाती हैं/ Rabdi Recipe In Hindi.
Rabdi | दूध की रबड़ी बनाने की सामग्री
Content To Prepare Rabdi Recipes1 लीटर दूध,
आधा टीस्पून इलायची पाउडर और 1 कप शक्कर,
ड्राईफ्रूट्स बारीक कटे हुए.
दूध की रबड़ी बनाने की विधि
Rabdi Recipe In Hindiदूध को उबाल लें. इसे कम आंच पर तब तक उबालें, जब कि वह एक चौथाई न रह जाए. फिर इसमें शक्कर और इलायची पाउडर मिला लें. 5 मिनट तक और उबालें. आंच पर से उतार लें और ठंडा होने के बाद ड्राईफ्रूट्स डालकर सर्व करें.
Note :- अगर आपको हमारा दूध की रबड़ी / Rabdi Sweets Recipes In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Indian Recipes और Indian Sweets Recipes लायेंगे.
Please Note :- दूध की रबड़ी / Rabdi Recipe बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.