मेवे की बर्फी / Mawa Barfi Recipe In Hindi

मेवे की बर्फी बनाने की सामग्री
Content to prepare Mawa Barfi :-
काजू –
केसर लेयर के लिए:
1) 1 कप काजू पाउडर आधा कप शक्कर,
2) 1/4 टीस्पून केसर, सिल्वर वर्क.
काजू लेयर के लिए:
1) 1 कप काजू पाउडर, आधा कप शक्कर,
2) 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर.
ड्रायफ्रूट्स लेयर के लिए:
1) डेढ़ कप मिक्स ड्रायफ्रूट्स (पिस्ता, बादाम, अखरोट, किशमिश आदि) बारीक कटे हुए,
2) 40 ग्राम मावा, आधा कप काजू पाउडर,
3) 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर,
4) 1 टीस्पून शहद.
और भी स्वीट रेसिपी पढने के लिए यहाँ क्लिक करे.
मेवे की बर्फी बनाने की विधि
Mawa Barfi In Hindi :-
आधा कप शक्कर में पानी डालकर एक तार की चाशनी तैयार करें. इसमें 1 कप काजू पाउडर व केसर मिला लें. छोटी लोई बनाकर दो प्लास्टिक पेपर के बीच में रखकर मोटी रोटी जैसा बेलकर एक तरफ़ रख दें. काजू-केसर की लेयर तैयार है.पहली लेयर की तरह ही शक्कर की चाशनी बना लें. इलायची व काजू पाउडर मिला लें, दो प्लास्टिक पेपर के बीच में रखकर बेल लें. काजू की लेयर तैयार है.तीसरी लेयर के लिए एक कड़ाही में मावा डालकर धीमी आंच पर भून लें. इसमें ड्रायफ्रूट्स, काजू पाउडर, इलायची व शहद मिलाकर गोली बना लें और प्लास्टिक पेपर के बीच रखकर रोटी जैसा बेल लें.अब पहले काजू की पतली लेयर लें. उस पर पहले ड्रायफ्रूट्स की लेयर और आखिर में काजू-केसर की लेयर रखें. ऊपर से सिल्वर की वर्क लगाकर टुकड़ों में काट लें.
और स्वीट डिश /Sweet Dish Recipe जरुर पढ़े -
- काजू अंजीर बर्फी बनाने की विधि
- बादाम का हलवा बनाने कि विधि
- काजू कतली बनाने की विधि
- जलेबी बनाने की विधि
- पूरन पोली बनाने की विधि
- दूध की रबड़ी बनाने की विधि
- चॉकलेट फ्रूट बॉल बनाने की विधि
- रवा लाडू बनाने की विधि
- बी स्टिंग केक
- गाजर का हलवा बनाने की विधि
Note:-अगर आपको हमारा मेवे की बर्फी / Mawa Barfi Recipe In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Recipes लायेंगे.
Please Note :- मेवे की बर्फी / Mawa Barfi Recipe In Hindi बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
mawa barfi recipe best
ReplyDelete