निम्बू पानी / Nimbu Pani Recipe In Hindi
गर्मी के दिन सुरु होने जा रहें हैं. हमेशा कुछ ना कुछ थंडा खाने को जी चाहता हैं. और निम्बू पानी थंडा भी होता हैं और पौष्टिकता से भरा भी हैं, तो आईये जाने की थंडा थंडा निम्बू पानी कैसे बनाया जाता हैं ............निम्बू पानी बनाने की सामग्री
Content to prepare Nimbu Pani:-
1) 6 रसदार निम्बू 2) 10 कप पानी
3) 15 बिना बीज के खजूर
4) 1/3 कप शहद
निम्बू पानी कैसे बनाते है :
निम्बू पानी की विधि
Nimbu Pani Recipe In Hindi:-
6 निम्बू मे से 5 निम्बू को बीच से आधा काट ले, और उसे के बिज निकालकर, सभी निम्बुओ में से उसके रस को निकाल ले. अब एक निम्बू को छोटे और पतले गोल आकार में काटे.अब निकाले हुए रस में पानी डाले और अब उसमे खजूर डाले और लगभग 15 मिनटों से पानी उबलने तक उसे गर्म करे. अब उसमे निम्बू के छिलके भी डाले और फिर से 5 से 6 मिनट तक अच्छे से उबाले.
अब गैस पे से बर्तन को हटाये उसमे शहद डाले, निम्बू का रस डाले और निम्बू के छिलके डाले और 10 से 15 घंटो तक फ्रिज में रख दे. बाद में ठंडे-ठंडे निम्बू पानी को ग्लास में डालकर पियो......
जरुर पढ़े - आम पना बनाने की विधि
Note :- अगर आपको हमारा निम्बू पानी / Nimbu Pani Recipe In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Indian Recipes लायेंगे.
Please Note :- निम्बू पानी / Nimbu Pani बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment