आलू पोहा बनाने की विधि | Poha Recipe In Hindi

आलू पोहा बनाने की सामग्री
Content to prepare Poha Recipes :-
1) 4 कप पोहा (जाड़े)
2) 2 आलू
3) 2 प्याज
4) 4 हरी मिर्च
5) 1 चम्मच चना दाल
6) 1 चम्मच उड़द दाल
7) ¼ चम्मच सरसों के बीज
8) 1 मीठे नीम की कुछ पत्तिया
9) 1 चम्मच मूंगफल्ली
10) 4 चम्मच तेल
11) 1 चुटकी हल्दी पाउडर
12) 1 निम्बू
13) कुछ धनिया पत्ती
14)स्वादानुसार नमक
आलू पोहा कैसे बनाते है / How To Make Poha In Hindi
आलू पोहा बनाने की विधि
Poha Recipe In Hindi :-
पोहे को पानी में भिगोये. उसे अच्छी तरह धोये और धोने के बाद पानी को फेक दे. उसमे थोडा नमक, थोड़ीसी हल्दी पाउडर डालकर उसे अच्छेसे मिक्स करे और कुछ देर तक अलग रख दे.
अब आलू को छोटे-छोटे टुकडो में काटे, प्याज काटे, मिर्च काटे और अंत में धनिया पत्ती काट ले. कढ़ाई गैस पर रखकर उसमें में तेल गर्म करे और उसमे चना दाल, उड़द दाल, सरसों के बीज, मूंगफल्ली, मीठे नीम की पत्तिया डाले और अच्छी तरह से तले.
अब उसमे आलू डाले, कुछ मिनटों तक बर्तन को ढक कर रखे और बाद में उसमे कटे प्याज और हरी मिर्च डाले.जब तक वे हो नही जाते पकने दे. आलू पक पाने के बाद ही उसमे पोहे और धनिया पत्ती डाले. धीमी आंच पर 10 से 12 मिनटों तक अच्छी तरह मिश्रण को हीलाये. अब कुछ देर तक उसे थोडा ठंडा होने दे और फिर निम्बू का रस डाले. गरमागरम आलू पोहे परोसे आप उपर बारीक़ शेव भी डाल सकते हैं......
Read More - Recipes In Hindi
और भी Snacks Recipes जरुर पढ़े -
- मसाला डोसा बनाने की विधी
- ढोकला बनाने की विधि
- बटाटा वडा बनाने की विधी
- मूंग दाल वडा बनाने की विधि
- पावभाजी कैसे बनाये?
- इडली बनाने की विधि
- स्वादिस्ट समोसा बनाने की विधि
- दही वडा बनाने की विधि
- छोले भटूरे बनाने की विधि
- उपमा बनाने की विधि
Note :- अगर आपको हमारा आलू पोहा / Poha Recipe In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Indian Recipes लायेंगे.
Please Note :- आलू पोहा / Batata Poha बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment