रवा लाडू बनाने की विधि / Rava Ladoo Recipe In Hindi

रवा लाडू बनाने की सामग्री
Content to prepare Rava Ladoo Recipes :-
1) 1 कप रवा/सूजी
2) 1 कप शक्कर
3) 1 कप दूध
4) 1 चम्मच किशमिश
5) 1 चम्मच काजू
6) 3 चम्मच शुद्ध घी
रवा लाडू बनाने की विधि
Rava Ladoo Recipe In Hindi :-
मेवे को छोटे-छोटे टुकडो में काट ले. किशमिश को अच्छी तरह धोये और सूखने दे.
थोडा सा घी गर्म करे और उन्हें हल्का सा तले. तलने के बाद मेवे को अलग रख दे. अब बड़ी कढाई में घी गर्म करे और सूजी को उसमे धीमी आंच पर तले जबतक की सूजी का रंग हल्का भूरा नही हो जाता.
होने के बाद उसमे शक्कर और दूध मिलाये और अच्छी तरह हलाते रहे जबतक की मिश्रण चिपचिपा न बन जाये. अब मिश्रण में सभी मेवो को मिलाये.
अब एक बर्तन में तैयार गाढे और चिपचिपे मिश्रण के छोटे-छोटे गोले बनाये, जितने आकार के आपको लाडू चाहिये उतने आकार के आप गोले बना सकते हो.
अब ठंडे और सूखे होने पर आप उन्हें परोस सकते हो.
Read More Collection Of Sweet Recipes
और स्वीट डिश /Sweet Dish Recipe जरुर पढ़े -
- काजू अंजीर बर्फी बनाने की विधि
- बादाम का हलवा बनाने कि विधि
- गुलाब जामुन कैसे बनाये
- काजू कतली बनाने की विधि
- पूरन पोली बनाने की विधि
- जलेबी बनाने की विधि
- दूध की रबड़ी बनाने की विधि
- मोतीचूर लड्डू बनाने की विधि
- मेवे की बर्फी
- बी स्टिंग केक
Note :- अगर आपको हमारा रवा लाडू बनाने की विधि / Rava Ladoo Recipe In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Indian Recipes और Indian Sweets Recipes लायेंगे.
Please Note :-रवा लाडू / Rava Laddu बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
Grate information about making rava ladoo recipe in hindi, Thanks for share this.
ReplyDelete