आगे दी गयी विधि को पढ़कर आप रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर बटर मसाला आसानी से घर बैठे भी बना सकते हो. तो आज रात के खाने में पनीर बटर मसाला बनाकर घरवालो को सरप्राईजदेते हैं , तो आइये घर बैठे ही स्वादिष्ट पनीर बटर मसाला बनाने की विधि जानते है / How To Make Paneer Butter Masala In Hindi
पनीर बटर मसाला बनाने की विधि / Paneer Butter Masala Recipe In Hindi
पनीर बटर मसाला बनाने की सामग्री
Content to prepare Paneer Butter Masala :-
1) 1 चम्मच तेल
2)1 कप कटे हुए प्याज, 3 मध्यम आकार के (वैकल्पिक)
3) 1.5 कप अच्छी तरह कटे हुए तीन बड़े टमाटर
4) स्वादानुसार नमक
5) 10 से 12 काजू के टुकड़े
6) 1 चम्मच धनिया पाउडर
7) ½ से ¾ चम्मच गरम मसाला पाउडर
8) ½ से ¾ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
9) 1 चम्मच शक्कर (वैकल्पिक)
10) 1 ½ चम्मच बटर
11) 1 तेजपत्ता
12) 3 हरी इलाइची
13) 1 छोटी दालचीनी की लकड़ी
14) 2-3- लौंग
15) 1.5 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट या ¾ चम्मच अदरक का पेस्ट
16) 250 ग्राम पनीर
17) ½ चम्मच कसूरी मेथी
18) 3 चम्मच क्रीम (रेस्टोरेंट स्टाइल के लिये)
19) सजाने के लिये कुछ धनिया पत्ती
पनीर बटर मसाला बनाने की विधि
Paneer Butter Masala Banane Ki Vidhi :-
बर्तन में तेल गर्म करे, उसमे जबतक प्याज हलके सुनहरे नही होते तबतक तले. अब टमाटर और नमक डालकर मिश्रण को तले. तबतक तलते रहे जबतक की मिश्रण मुलायम और नरम न हो
जाये. अब उसमे गरम मसाला, धनिया पाउडर, काजू, लाल मिर्च पाउडर और शक्कर (यदि उपयोग कर रहे हो तो ही) डाले. और जबतक मिश्रण अच्छी तरह आपस में मिल नही जाता तबतक तलते रहे. तलने के बाद आँच बंद कर दे.
जब मिश्रण ठंडा हो जाये, तब उसमे 1 कप पानी डालकर मिक्सर में अच्छी तरह पिसे. अब उसी बर्तन में बटर डाले और सुखा होने तक तले, तक़रीबन आपको 1 से 2 मिनट तक तलने की जरुरत पड़ सकती है. अब मिश्रित गुदे में लाल मिर्च पाउडर डाले और जरुरत पड़ने पर ¼ से ½ कप पानी भी डाल सकते है. डालने के बाद उसे कम से कम 4 मिनट तक पकाये. और ग्रेवी में पनीर डालने से पहले देख ले की ग्रेवी आपकी इच्छानुसार बनी है या नही.
अब उसमे पनीर और कसूरी मेथी डाले. डालने के बाद अच्छी तरह हिलाए और 3 मिनट तक पकाये. इच्छा हो तो आप उसमे क्रीम भी डाल सकते हो.
अब बटर पनीर को परोसने वाले बर्तन में डाले और उसे क्रीम और धनिया पत्ती से सजाये.
नोट :
बहोत से लोगों को प्याज और लहसुन खाने में नहीं चाहिये इसलिए आप बटर पनीर में लहसुन और प्याज का उपयोग नही भी कर सकते हो और आप बिना लहसुन-प्याज वाला पनीर बटर मसाला भी बना सकते हो.
यदि शक्कर का स्वाद आपको पसंद हो तो ही बनाते समय शक्कर डाले. नहीं तो शक्कर नहीं भी डाली तो भी स्वाद में कुछ फरक नहीं पड़ने वाला क्योकि प्याज, काजू और टमाटर का स्वाद पहले से ही थोडा मीठा आने लगता है.
जरुर पढ़े - Recipe In Hindi
पनीर की और भी रेसिपीज जाननी हैं तो ये भी जरुर देखें :-
- मटर पनीर बनाने की विधि
- पनीर टिक्का मसाला बनाने की विधि
- पनीर भुर्जी
- स्वादिष्ट पनीर मलाई टिक्का
- रेस्टोरेंट में शाही पनीर
- पनीर पराठा
- पालक पनीर बनाने की विधि
- पनीर पकोड़ा
- पनीर ढोकला बनाने की विधि
- पनीर शैशलिक रैप
Note:- अगर आपको हमारा पनीर बटर मसाला बनाने की विधि / Paneer Butter Masala Recipe In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Recipes लायेंगे.
Please Note :- पनीर बटर मसाला / Paneer Butter Masala बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment