Baby Care Tips In Hindi / बेबी केयर टिप्स हिंदी में

बॉडी केयर –
• अपने शिशु को नहलाते हर बार साबुन का उपयोग करने की बजाये आप कभी-कभी बेसन और दूध के मिश्रण का उपयोग भी कर सकते हो।
• अपने शिशु की मसाज करने के लिये आपको –
बेसन और क्रीम में एक चुटकी हल्दी मिलाकर बने मिश्रण का उपयोग करना चाहिये। बने मिश्रण को हल्के हाथो से अपने शिशु के शरीर पर लगाये और मसाज करे।
गेंहू के आटे का एक छोटा गोला लीजिये। उसपर थोडा मसाज तेल डालिये। अपने शिशु की मसाज उस गोले से कीजिये। बालो के बढ़ने की विपरीत दिशा में अपने शिशु के शरीर की मसाज करे। नवजात शिशु के शरीर से बाल हटाने का यह एक सर्वोत्तम उपाय है।
• 2 चम्मच बिना नमक के बटर को पिघलाकर, 1 चम्मच लैनोलिन, 2 चम्मच ग्लिसरीन और 3 चम्मच जैतून या बादाम के तेल का मिश्रण तैयार कीजिये। मिलाने के बाद अच्छी तरह फेंटे और उससे शिशु के शरीर की मसाज करे।
• एक मुट्ठी निम की पत्ती और तुलसी की पत्तियों की उबालकर उससे शिशु के बालो को धोए, इससे शिशु के बालो में जुए नही होंगी।
लंगोट धोना –
• यदि आप लंगोट को लॉन या फिर पौधों पर सुखाओ तो उसपर लगे दाग आसानी से गायब हो जायेंगे।
• लंगोट को धोने के बाद कीटाणुओं से मुक्त रखने के लिये आधे घंटे तक ही धुप में सुखाये।
• लंगोट को धोने के बाद प्रेस करके ही उसका पुनः उपयोग करे, इससे शिशु रोगमुक्त रहेगा।
• यदि आप मशीन में लंगोट को धो रहे हो तो मशीन के टेम्परेचर को बढाकर लंगोट को रोगमुक्त भी रख सकते हो।
कार सेफ्टी सीट –
• इसके नाम से ही इसके अर्थ और उपयोग को समझा जा सकता है, इसका उपयोग कार में होने वाले एक्सीडेंट से बच्चो को बचाने के लिये किया जाता है। एक्सीडेंट के समय यह बच्चो की सुरक्षा करती है और उन्हें कम से कम नुकसान ही पहुचाती है। चाइल्ड कार सेफ्टी सीट बहुत से प्रकार की होती है, जिनके अलग-अलग डिजाईन और फीचर होते है। आपकी कार के अनुसार सही तरह की चाइल्ड कार सेफ्टी सीट को खरीदना महत्वपूर्ण होता है। ताकि यात्रा के समय आपका शिशु सुरक्षित रहे।
बढ़ते हुए शिशु को लेकर चलना –
• बहुत से नन्हे शिशु अच्छी तरह जानते है की कैसे अच्छी तरह चला जा सकता है। नवजात शिशु भी बड़े लोगो की तरह से कंधे-से-कंधा मिलाकर इस खुबसूरत दुनिया को देखना चाहते है। वे भी अपनी यात्रा का लुफ्त उठाना चाहते है। बच्चे अपने माता-पिता के कंधो पर घुमने की बजाये, स्वतंत्र होकर आनंदित रहना पसंद करते है। इसीलिए अपने बच्चो को गोद में लेते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखे की वह आरामदायक महूसस कर रहा है या नही।
उपर दिये गए सभी उपायों को अपनाकर आप अपने शिशुओ की देखभाल अच्छी तरह से कर सकते हो।
Read More:
अगर आपको हमारा Baby Care Tips In Hindi / बेबी केयर टिप्स हिंदी में लेख अच्छा लगा तो जरुर हमें कमेन्ट के माध्यम से बताएं. और Facebook पर लाइक करके हमसे जुड़ें. धन्यवाद
thank you sir for sharing this wonderful baby care tips
ReplyDelete2 se 3 sal k bacche ke liye diet plan bata sakte hai kya?
ReplyDeleteactully may working karti hu to mera baby din bhar kya khata hai muje pata nahi chalta kitna khata ye bhi nahi pata chal pata hai.. us ka weight kam ho raha hai
2months ki baby h Ar wo maa ka dud nhi peeti us ko botl bala milk hi chiy hota h to kya botl bala Mike us k kiy safe h
ReplyDelete