नारियल की चटणी बनाने की विधि - Coconut Chutney Recipe in Hindi

नारियल की चटणी बनाने की सामग्री
Content to prepare Coconut Chutney :-
१. 1 ताजा नारियल (कसा हुआ)
२. स्वादानुसार 3 ताजी हरी मिर्च
३. 2 बड़े चम्मच कटा हुआ हरा धनिया
४. 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
५. 1 बड़ा चम्मच मटर (भुना हुआ)
6. 3/4 कप सादा दही
नमक स्वाद अनुसार
नारियल की चटणी बनाने की विधि
Coconut Chutney Banane Ki vidhi :-
मिक्सर में सभी सामग्री मिलाकर अच्छें से पीस लें और सर्व्ह करते हैं।
नोट :-
१. याद रहे की नारियल अच्छें से कस ले.
२. अगर आप बच्चों के लिए चटनी बना रहे हो तो हरी मिर्च की मात्रा कम करके थोडीसी शक्कर भी दल सकते हैं.
Read More -
Benefits Of Coconut Water
Note:-अगर आपको हमारा नारियल की चटणी बनाने की विधि - Coconut Chutney Recipe in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Recipes लायेंगे.
Please Note :- नारियल की चटणी / Nariyal Chutney बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment