श्रीखंड बनाने की विधि - Shrikhand Recipe in Hindi

श्रीखंड बनाने की सामग्री
Content to prepare Shrikhand :-
1. 500 ग्राम गाडा दही
२. 1/2 कप दानेदार चीनी
३. 1 चम्मच गुलाब जल (वैकल्पिक)
४. 1/2 छोटा चम्मच इलायची
५. 1 जायफल
६. थोड़ासा केसर
7. 4 चम्मच बारीक कटा हुआ हरी पिस्ता
श्रीखंड बनाने की विधि
Shrikhand In Hindi :-
पिस्ता को छोड़कर सभी सामग्री यानी दही, चीनी, गुलाबजल, पीसी हुई इलायची, पिसा हुआ जायफल और केसर इसे अच्छें से मिलाएं। और बादमे फ़्रिज में उसे ठंडा होने के लिए २ घंटे तक रख दे ।
२ घंटे बाद ठंडा होने पर उसे अच्छे चम्मच के सहायता से अच्छें हिलाए ।
और उसपर पिस्ता छिड़के चलो आपका श्रीखण्ड बनकर तैयार इसे पूरी के साथ परोसे।
Read More -
लस्सी बनाने की विधि
Note:-अगर आपको हमारा श्रीखंड बनाने की विधि / Shrikhand Recipe in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Sweet Recipes लायेंगे.
Please Note :- श्रीखंड - Shrikhand बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment