ओट्स इडली बनाने की विधि - Oats Idli Recipe in Hindi
ओट्स इडली बनाने की सामग्री
Content to prepare Oats Idli:
- ओट्स – 1 ½ चम्मच,
- सूजी – ¾ कप
- गाजर – 1
- स्वादानुसार नमक
- इनो नमक – ½ चम्मच
- दही – 1 कप
- आवश्यकतानुसार पानी
तडके के लिए :
- राई – ½ चम्मच
- उड़द दाल – 1 चम्मच
- हिंग – ¼ चम्मच
- हरी मिर्च – 2, बारीक़ कटी हुई
- कड़ी पत्ता – 1 डाली
- धनिया पत्ती – 1-2 चम्मच, बारीक़ कटी हुई
- तेल – 2 चम्मच
ओट्स इडली बनाने की विधि
Oats Idli Banane Ki Vidhi:
पतीले में तेल गर्म करे। फिर उसमे राई डाले और जब राई फूटने लगे तो उड़द दाल डाले और तबतक पकने दे जबतक दाल का रंग लाल नही हो जाता। फिर उसमे हरी मिर्च, कड़ी पत्ता और हिंग डाले और कुछ सेकंड तक हिलाते रहे।
इसके बाद उसमे पीसी हुई गाजर डाले। फिर 2 मिनट बाद सूजी डाले। फिर 4 मिनट बाद धनिया पत्ती डाले और फिर आंच बंद कर दे। मिश्रण को अब ठंडा होने दीजिए।
अब उसमे भुना हुई ओट्स पाउडर और स्वादानुसार इनो नमक डाले। फिर इसमें दही डाले और मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लीजिए। अब इडली की प्लेट को अच्छेसे तेल लगाकर उसपर मिश्रण डाले।
अंत में 15 – 20 मिनट तक भापने दीजिए। गर्मागर्म इडली को पसंदीदा चटनी के साथ परोसे।
टिप:
- आपके पास यदि इनो फ्रूट साल्ट नही है तो खाने के सोडे का भी उपयोग कर सकते हो।
- कभी-कभी इसमें गाजर के साथ साथ हरे मटर भी शामिल किये जाते है।
- आप दही की मात्रा को घटा या बढ़ा भी सकते हो। इसी के अनुरूप आप पानी की मात्रा को भी घटा या बढ़ा सकते हो।
Read More - Recipes In Hindi
और भी Snacks Recipes जरुर पढ़े -
- ढोकला बनाने की विधि
- बटाटा वडा बनाने की विधी
- स्वादिस्ट समोसा बनाने की विधि
- दही वडा बनाने की विधि
- छोले भटूरे बनाने की विधि
- उपमा बनाने की विधि
Note:अगर आपको हमारा ओट्स इडली बनाने की विधि / Oats Idli Recipe in Hindiआर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Recipes लायेंगे.
Please Note: ओट्स इडली बनाने की विधि | Oats Idli Kaise Banaye बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
Bahut hi achacha test hai
ReplyDeleteइडली की रेसिपी पढ़कर तो मुह में पानी आ गया. बहुत अच्छी तरह और आसान शब्दों में बताई आपने रेसिपी, धन्यवाद्
ReplyDelete