स्वादिष्ट दहीं आलू / Dahi Aloo Recipe In Hindi
दहीं आलू बनाने की सामग्री
Content To Prepare Dahi Aloo Recipe :-
1) 1 कप पतला दही
2) आधा कप पानी
3) 200 ग्राम उबले और चौकोर कटे हुए आलू
4) 1 टीस्पून बेसन
5) 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
6) आधा टीस्पून धनिया पाउडर
7) ¼ टीस्पून हल्दी पाउडर
8) 1 टेबलस्पून तेल
9) ¼ टीस्पून राई और जीरा
10) 1 टेबलस्पून कटी हुई हरी धनिया
11) नमक स्वादानुसार
दहीं आलू बनाने की विधि
Dahi Aloo Recipe In Hindi :-
आलू को अच्चेसें उबालकर छोटे छोटे आकार में काट के अब एक पैन में तेल गर्म करें, उसमें जीरा और राई का छौक लगाकर उबले हुए आलू मिलाएं, बादमें उसमें थोड़ीसी लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर और नमक डालकर 5 मिनट तक अच्छेसे पकाएं.
अब एक बाउल में दही, पानी और बेसन मिलाकर पतला घोल बनाएं. बादमें इस घोल को आलू में डालकर उबाल आने तक पकाएं. 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाकर आंच से उतार लें. हरी धनिया से सजाकर सर्व करें.
Read More :-
और भी Recipes पढने के लिये यहाँ क्लीक करे.
Note:- अगर आपको हमारा स्वादिष्ट दहीं आलू / Dahi Aloo Recipe In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Rajasthani cuisine लायेंगे.
Please Note :- दहीं आलू / Dahi Aloo बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment