और भी स्वीट रेसिपी पढने के लिए यहाँ क्लिक करे.
Motichur Laddu Recipe | मोतीचूर लड्डू बनाने की विधि (स्वीट रेसिपी)
मोतीचूर के लड्डू बनाने की सामग्री
Content To Prepare Motichur Laddu Recipes:-
1) आधा किलो शक्कर,
2) 250 ग्राम बेसन,
3) 250 ग्राम शुद्ध देशी घी,
4) 50-50 ग्राम पिस्ता
5) बादाम बारीक़ कटे हुए,
6) थोड़ी-सी इलायची
7) केसर.
मोतीचूर के लड्डू बनाने की विधि
Motichur Laddu Recipe In Hindi:-
शक्कर की चाशनी अच्छे तैयार करके एक तरफ़ रख दें. बेसन का अच्छेसे घोल तैयार करें. एक तरफ़ एक कढ़ाई में घी गरम करें. अब बेसन के घोल को झारा में डालते जाएं और तल के बूंदी तैयार है. तली हुई बूंदी को शक्कर की चाशनी में डालें. उपर से बारीक़ कटे हुए बादाम, पिस्ता, पीसी हुई इलायची व केसर डालें.
ये सभी मिश्रण ठंडा होने पर निम्बू के आकार के छोटे छोटे लड्डू बना लें.
और स्वीट डिश /Indian Sweets Recipes जरुर पढ़े -
- काजू कतली बनाने की विधि
- गुलाब जामुन कैसे बनाये
- पूरन पोली बनाने की विधि
- जलेबी बनाने की विधि
- बादाम का हलवा बनाने कि विधि
- काजू अंजीर बर्फी बनाने की विधि
- रवा लाडू बनाने की विधि
- दूध की रबड़ी बनाने की विधि
- गाजर का हलवा बनाने की विधि
- बी स्टिंग केक
Note: अगर आपको हमारा मोतीचूर के लड्डू / Motichur Laddu Sweets Recipes In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Indian Recipes और Indian Sweets Recipes लायेंगे.
Please Note: मोतीचूर के लड्डू / Motichur Ladoo Recipe बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment