स्वादिष्ट पनीर मलाई टिक्का / Paneer Malai Tikka
पनीर मलाई टिक्का बनाने के लिए सामग्री
Content to prepare Paneer Malai Tikka:
1) पनीर के बड़े टुकड़े - 10-12
2) काजू-चीज पेस्ट - 50 ग्राम
3) क्रीम - 2 चम्मच
4) अदरक-लहसुन का पेस्ट - 10 ग्राम
5) काला नमक - 5 ग्राम
6) इलायची पाउडर - 3 ग्राम
7) व्हाइट पेपर पाउडर - 3 ग्राम
8) नमक - स्वादानुसार
पनीर मलाई टिक्का बनाने की विधि
Paneer Malai Tikka in Hindi:
पहले पनीर को टुकड़ों में काट लें। क्रीम, काजू-चीज पेस्ट, नमक, अदरक-लहसुन का पेस्ट, व्हाइट पेपर पाउडर, काला नमक व इलायची पाउडर- इन सबको अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट में पनीर को मेरिनेट करें और तंदूर में 6-7 मिनट तक सेंक लें और हो गया तयार टेस्टी पनीर मलाई टिक्का तयार अगर आपको दी गयी जानकारी लाभदायक लगे तो जरुर हमें कमेंट के माध्यम से बताये।
हम इसी तरह और भी पनीर की टेस्टी-टेस्टी रेसिपी ले आयेंगे.. तब तक हमारे बाकि लेख पढ़े।
Read More:
Note: अगर आपको हमारा स्वादिष्ट पनीर मलाई टिक्का / Tasty Paneer Malai Tikka आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे और हमसे जुड़े रहिये। हम आपके लिए और ऐसे Recipes लायेंगे।
Please Note: स्वादिष्ट पनीर मलाई टिक्का / Tasty Paneer Malai Tikka बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है।
बहुत बढ़िया पनीर मलाई टिक्का रेसिपी, पनीर टिक्का की रेसिपी बहुत सरल और सीधी तरह से बतायी इस तरह से पनीर टिक्का मसाला बनाने बहुत आसानी होंगी.
ReplyDeleteबहुत बढ़िया रेसिपी बताई आज इसे जरुर try करुँगी,
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया रेसिपी बताई है आपने, धन्यवाद !
ReplyDelete