Paneer Dhokla Recipe In Hindi / पनीर ढोकला बनाने की विधि
इंस्टेंट पनीर ढोकला बनाने के लिए सामग्री
Content to prepare Paneer Dhokla:-
1) 2 कप बेसन,
2) 1/4 कप ताज़ा दही,
3) 1 टेबलस्पून शक्कर,
4) आधे नींबू का रस,
5) चुटकीभर हींग,
6) 1/4 टीस्पून सोडा बाईकार्बोनेट,
7) 3 टेबलस्पून तेल,
8) 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर,
9) नमक स्वादानुसार.
सजाने के लिए:
1)4 टेबलस्पून शक्कर का पानी (2 टेबलस्पून शक्कर व 3 टेबलस्पून पानी),
2)कद्दूकस किया हुआ नारियल,
3)200 ग्राम कढढढूकस किया हुआ पनीर.
छौंक के लिए:
1)3 टेबलस्पून तेल,
2)आधा टीस्पून राई,
3)4-6 हरी मिर्च बीच में से चीरी हुई,
4)कुछ सुखी हुई लाल मिर्च.
इंस्टेंट पनीर ढोकला बनाने की विधि
Paneer Dhokla In Hindi :-
बेसन में दही, नमक, शक्कर, निंबू का रस, हींग, 2 टेबलस्पून तेल व हल्दी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें. 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल और 2 टेबलस्पून पानी डालकर गरम करें. उबलने पर सोडा बाईकार्बोनेट डालें और तैयार किए हुए मिश्रण में डालें. चिकनाई लगे बर्तन में मिश्रण उड़ेलकर भाप से पका लें. ठंडा करके शक्कर का पानी डालें. छोटे-छोटे आकार में काट लें. ढोकले के दो टुकड़ों के बीच एक पनीर स्लाइस रखें. एक पैन में तेल गरम करें. राई, हरी व लाल मिर्च डालकर छौंक तैयार करें और ढोकले पर उड़ेल दें. कद्दूकस किए हुए नारियल और कटी हुई हरी धनिया से सजाएं.
जरुर पढ़े - Recipe In Hindi
अगर आपको पनीर की ओर भी रेसिपीज बनानी हैं तो ये भी जरुर पढ़े :-
- पनीर भुर्जी
- पनीर बटर मसाला बनाने की विधि
- पनीर टिक्का मसाला बनाने की विधि
- रेस्टोरेंट स्टाइल शाही पनीर
- पालक पनीर बनाने की विधी
- स्वादिष्ट पनीर मलाई टिक्का
- पनीर पकौड़ा बनाने की विधि
- पनीर शैशलिक रैप
- पनीर पराठा बनाने की विधि
- मटर पनीर बनाने की विधि
Note :- अगर आपको हमारा इंस्टेंट पनीर ढोकला /Paneer Dhokla Recipes In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Indian Recipes लायेंगे.
Please Note :- इंस्टेंट पनीर ढोकला / Paneer Dhokla बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment