upma recipe in hindi / उपमा बनाने की विधि
उपमा बनाने की सामग्री
Content to prepare upma recipe :-
1) 250 ग्राम रवा,
2) 2 टीस्पून तेल, 1 टीस्पून राई,
3) 1तिस्पुन उड़द दाल,1 टीस्पून चना दाल,
4) 1 टीस्पून हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
5) थोड़ा-सा करीपत्ता,
6) 4 टीस्पून शक्कर,
7) 2 टीस्पून नमक,
8) थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स
9) पानी हल्का गरम किया हुआ.
उपमा बनाने की विधि
Upma Recipe In Hindi :-
एक कढ़ाई में तेल गरम करें. उसमें राई, उड़द दाल, चना दाल का छौंक लगाएं. हरी मिर्च और करीपत्ता डालें. रवा डालकर हल्का-सा भूनें. शक्कर, नमक व पानी डालकर सूखने तक पकाएं. ड्रायफ्रूट्स से सजाकर सर्व करें.
जरुर पढ़े -
Note:- अगर आपको हमारा Upma Recipe In Hindi / उपमा बनाने की विधि आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Recipes लायेंगे.
Please Note :- उपमा / Upma बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment