मूंग दाल वडा बनाने की विधि / Moong Dal Pakoda Recipe In Hindi
मूंग दाल वडा बनाने की सामग्री
Content to prepare Moong Dal Vada :-
1) 300 ग्राम मूंग दाल
2) 25 ग्राम कटा हुआ धनिया
3) 5 ग्राम जीरा
4) 1 चम्मच सौफ
5) 8-9 हरी मिर्च (कटी हुई)
6) 50 ग्राम प्याज
7) स्वादानुसार नमक
8) तलने के लिये तेल
मूंग दाल वडा बनाने की विधि
Moong Dal Vada In Hindi :-
मुंग दाल रातभर या कम से कम दो घंटो तक पानी में भिगोये. बाद में use पानी अलग करके अच्छी तरह से मिक्सर में पीसकर उसका मुलायम पेस्ट बनाये.
अब प्याज को अच्छी तरह बारीक काट ले और पिसी हुयी दाल में कटे हुए प्याज, मिर्च, धनिया और जीरा डाले. अब उसमे स्वादानुसार नमक डाले और अब उसे छोटे छोटे गोल वड़ो के आकार में सुनहरे होने तक गर्म तेल में तलते रहे.
होने के बाद गर्मागर्म मूंग दाल वडे हरी चटनी के साथ परोसे....
Read More - Recipes In Hindi
और भी Snacks Recipes जरुर पढ़े -
- पावभाजी कैसे बनाये?
- मसाला डोसा बनाने की विधी
- ढोकला बनाने की विधि
- बटाटा वडा बनाने की विधी
- इडली बनाने की विधि
- आलू पोहा बनाने की विधि
- स्वादिस्ट समोसा बनाने की विधि
- दही वडा बनाने की विधि
- छोले भटूरे बनाने की विधि
- उपमा बनाने की विधि
Note:-अगर आपको हमारा मूंग दाल वडा बनाने की विधि / Moong Dal Pakoda Recipe In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Recipes लायेंगे.
Please Note :- मूंग दाल वडा बनाने की विधि / Moong Dal Pakoda Recipe In Hindi बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment