बासुंदी बनाने की विधि - Basundi Recipe in Hindi
बासुंदी बनाने की सामग्री
Content To Prepare Basundi Recipes:-
1. 1 लिटर दूध या 4 कप दूध
2. ½ कप शक्कर
3. 5 - 6 केसर की लकड़ियाँ
4. ½ कप इलाइची पाउडर
5. 5 कटी हुई बादाम
6. 1 चम्मच कटे हुए पिस्ता
7. 10 केसर की लकड़ियाँ
और भी स्वीट रेसिपी / Sweet Recipes पढने के लिए यहाँ क्लिक करे.
बासुंदी बनाने की विधि
Basundi Recipe In Hindi:-
जाड़े तलवे वाली कढाई में दूध उबाले। अब 1 चम्मच गर्म दूध में केसर की लकड़ियाँ डाले। उसे कुछ देर तक स्वाद छूटने के लिए अलग रख दीजिए।
अब लगातार दूध को हिलाते रहिये और जबतक दूध गाढ़ा नही हो जाता तबतक हिलाते रहे और गाढ़ा होने के बाद आँच थोड़ी कम कर दीजिए। ध्यान रहे की गाढ़ा मतलब उबालने के लिए रखे हुए दूध का आधा होना चाहिये।
अब गाढे दूध में शक्कर, केसर और कटे हुए मेवे डाल दीजिए और 5 मिनट तक फिर से उबाले। मिश्रण को अच्छी तरह मिलाए। इसके बाद उसे गैस से हटा दीजिए।
अब इसे परोसने वाले भगोने मे डालिए और उसमे इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाइए।
अब गर्म या ठंडा दोनों तरह से आप इसमें ड्राई फ्रूट्स और केसर डालकर परोस सकते है।
और स्वीट डिश /Indian Sweets Recipes जरुर पढ़े -
- काजू अंजीर बर्फी बनाने की विधि
- बादाम का हलवा बनाने कि विधि
- काजू कतली बनाने की विधि
- जलेबी बनाने की विधि
- चॉकलेट फ्रूट बॉल बनाने की विधि
- मोतीचूर लड्डू बनाने की विधि
- बटरफ्लाय केक बनाने की विधि
- रवा लाडू बनाने की विधि
- गुलाब जामुन कैसे बनाये
- गाजर का हलवा बनाने की विधि
Note :- अगर आपको हमारा बासुंदी / Basundi Sweets Recipes In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर Facebook पर लाइक करे. और हमसे जुड़े रहिये. हम आपके लिए और ऐसे Indian Recipes और Indian Sweets Recipes लायेंगे.
Please Note :- बासुंदी / Basundi Recipe बनाने के लिए दी गयी जानकारी को हमने हमारे हिसाब से बताया है.
No comments:
Post a Comment