ब्लैकहैड को कैसे हटाया जा सकता है? - How to Remove Blackheads?

ब्लैकहैड को हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग कैसे किया जाता है :
हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग ब्लैकहैड को हटाने के लिए करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ निचे दिए गये निर्देशों का पालन करना है –
1. सबसे पहले माइल्ड क्लींजर से अपने चेहरे को साफ़ कर ले और चेहरे पर आए अतिरिक्त तेल, बैक्टीरिया और धुल-मिटटी को साफ़ कर दे। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये और फिर चेहरे को पूरी तरह से सूखने दीजिए।
2. इसके बाद उन जगहों पर ध्यान रखे जो ब्लैकहैड से प्रभावित है, उन्हें भी धोने की जरुरत है। आप घर पर शक्कर और पानी से बनाए हुए स्क्रब का उपयोग भी यहाँ कर सकते है। यह आसानी से ऑक्सीकरण वाले ब्लैकहैड के भाग को हटा देगा। इसके बाद चेहरे को दोबारा धो लीजिए।
3. अब हाइड्रोजन पेरोक्साइड ट्रीटमेंट करने का समय आ गया है। कॉटन बॉल लेकर उसमे 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड में डुबोये और धीरे-धीरे उसे अपने ब्लैकहैड पर लगाए। ध्यान रहे की अपनी आँखों और अपने बालो को इससे बिल्कुल दूर रखे। क्योकि इससे आपके बालो को हानि भी हो सकती है।
4. इसके बाद जोजोबा, अवोकाड़ो या जैतून के तेल से अपने चेहरे को नम करे।
5. हाइड्रोजन पेरोक्साइड आपकी त्वचा से ब्लैकहैड को पूरी तरह से हटा देता है। इसके लिए 1 चम्मच तेल से अपने चेहरे की मसाज करे। इससे आपके चेहरे की नमी बरकरार रहेंगी।
आप इसका उपयोग ब्लैकहैड के निशानों को हटाने के लिए भी कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ इसे अपने चेहरे पर लगाने की जरुरत है और फिर कॉटन की सहायता से प्रभावित जगहों हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी के मिश्रण को रगड़े। अब इसे रातभर ऐसा ही रहने दीजिए और सुबह उठते ही पानी से धो लीजिए। समय के साथ-साथ आपको लगेगा की आपकी त्वचा पहले की तुलना में काफी सुंदर और साफ़ दिखने लगी है।
ध्यान रखने लायक बाते :
• कभी भी अपनी त्वचा में ज्यादा मात्रा में इसका उपयोग ना करे। क्योकि कयी बार इसके ज्यादा उपयोग करने से आपन अपने चेहरे को नमी भी खो सकते है।
• चेहरा साफ़ करने के लिए हमेशा हफ्ते में 1 या 2 बार स्क्रब का उपयोग जरुर करे। इससे यह छिद्रों पर काम करने लगेगा और चेहरे पर होने वाले ब्लैकहैड से भी आपकी रक्षा करेगा।
• यदि आप चाहो तो अपने चेहरे को साफ़ करने के लिए शक्कर की जगह नमक का उपयोग भी कर सकते हो। लेकिन ध्यान रखे की नमक आपकी त्वचा की रुखा-सुखा बनाता है। जबकि शक्कर आपकी त्वचा को नमी प्रदान करती है। साथ ही शक्कर अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड का भी अच्छा स्त्रोत है, जो आपके चेहरे के छिद्रों को मुलायम रखता है।
• हमेशा ध्यान रखे की इसे अपनी आँखों से दूर ही रखे। यदि गलती से कभी यह आपकी आँखों में चला भी जाता है तो तुरंत अपनी आँखों की साफ़ पानी से धो लीजिए। यदि फिर भी आपको कोई समस्या हो सकती है तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह ले।
• यदि आप अपने चेहरे पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग नही करना चाहते, तो आप इसकी जगह पर नींबू के रस का उपयोग भी कर सकते है। ब्लैकहैड और चेहरे के दानो को हटाने के लिए यह भी एक अच्छा उपाय है।
• अपनी त्वचा को नम और शांत रखने के लिए हमेशा माइल्ड फेस क्लींजर का ही उपयोग करे। सभी प्राकृतिक उत्पाद बेहतरीन होते है, विशेषतः जब आप ब्लैकहैड और दूसरी त्वचा संबंधी समस्याओ से जूझ रहे होते हो तब आपको प्राकृतिक उत्पादों का ही उपयोग करते रहना चाहिए।
जब कभी भी ब्लैकहैड को हटाने के उपाय की बात की जाती है तो उनमे हाइड्रोजन पेरोक्साइड सबसे प्रभावशाली साबित होता है। क्योकि ब्लैकहैड की समस्या से छुटकारा पाना निश्चित ही काफी मुश्किल है, क्योकि ऐसे समय में आपको किसी ऐसे उत्पाद की जरुरत होती है जो ब्लैकहैड को पूरी तरह भर दे, जो की यह हाइड्रोजन पेरोक्साइड अच्छी तरह करता है। इस ट्रीटमेंट से आपने अपने ब्लैकहैड को हमेशा के लिए हटा सकते हो और अपनी त्वचा को साफ़, और दमकती हुई बना सकते हो।
Read More:
अगर आपको हमारा ब्लैकहैड को कैसे हटाया जा सकता है? / How to Remove Blackheads? लेख अच्छा लगा तो जरुर हमें कमेन्ट के माध्यम से बताएं. और Facebook पर लाइक करके हमसे जुड़ें. धन्यवाद
इससे reaction का भी खतरा हो सकता है
ReplyDeleteहाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपाय कितने दिन तक करना है मैडम?
ReplyDeleteजबरदस्त उपाय
ReplyDelete